होम / Lok sabha election 2024: एनडीए की तैयारी मस्त इंडिया गठबंधन अभी भी व्यस्त, चेहरे नए सवाल वहीं विपक्ष का पीएम चेहरा कौन?

Lok sabha election 2024: एनडीए की तैयारी मस्त इंडिया गठबंधन अभी भी व्यस्त, चेहरे नए सवाल वहीं विपक्ष का पीएम चेहरा कौन?

Shanu kumari • LAST UPDATED : September 26, 2023, 6:37 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Lok sabha election 2024: देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव है। जिसको लेकर देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहाट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी सरकार इस वर्ष अपने कार्यकाल के 10वें साल में प्रवेश कर चुकी है। लगातार 2 कार्यकाल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद, ये कहना गलत नहीं होगा कि पूरे देश में पिछले 10 सालों में मोदी जी और बीजेपी लहर चल रही थी पर अब जब 2024 का चुनाव में कुछ समय ही शेष रह गया है। जहां भाजपा चुनाव को देखते हुए रणभूमी में युद्ध का ऐलान कर चुकी है तो वहीं विपक्ष गठबंधन के इलाके में अभी भी संशय की शांती घुम रही है।

विपक्ष का पीएम चेहरा कौन (Lok sabha election 2024)

लोकसभा चुनाव में अब कुछ समय ही शेष रह गया है। जिसके बाद से लोगों के मन में केवल एक ही सवाला है कि, आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा कौन है। ऐसा नहीं है कि, इस बात की चिंता केवल देश वासियों को ही है कि, विपक्ष का पीएम चेहरा कौन है। पूरी विपक्ष की बैठक का भी यही शिर्षक रहता है।

चुनावी दांव पेच, मुद्दे की बात

इतने बातों के बीच सबसे एक और सवाल ये है कि, आखिर पार्टियां इस चुनाव में किस मुद्दे को लेकर जनता को आकर्षित करने वाली है। दोस्तो 2024 के चुनाव के लिए कहने को तो एक साल बाकी है पर विपक्ष के लिए ये बहुत कम समय है। क्योंकि भाजपा ने ने 2014 और 2019 के चुनाव में घोषणापत्र का हिसाब अपने कहे हुए काम जिन पर उनका चुनाव जीता वो पूरे कर भी दिए हैं।

जानिए घोषणा पत्र की मुख्य बातें

1.जैसे अनुच्छेद 370 ख़त्म किया गया
2.राम मंदिर निर्माण
3.तीन तलाक पास हुआ
4.सीएए पारित हो गया

भाजपा के अगले मुद्दे

(Lok sabha election 2024)

1.जनसंख्या नियंत्रण बिल
2.एनआरसी
3.समान नागरिक संहिता.

विपक्ष के मुद्दे अब कल्पना मात्र

जहां भाजपा अपने मुद्दे को लेकर साफ नजर आ रही है वहीं विपक्ष ऐसा लग रहा है कि, केवल भाजपा के मुद्दों को गलत साबित करने में लगा हुआ है। विपक्ष के पास ऐसा कोई खास मुद्दा है ही नहीं क्यों कि मोदी जी, सेक्युलर भारत, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों से, मुझे तो लगता है कि एक बार फिर विपक्ष का चुनाव प्रचार मोदी जी के लिए ही होगा ।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT