India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Polls 2024: देश में आज से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। जिसको लेकर चुनाव आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि, निर्वाचन आयोग के द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। परंतु, इसका आगाज आज बुधवार (20 मार्च) से हो गया है। गौरतलब है कि इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरण में सम्पन होने वाला है। जिसको लेकर 20 मार्च को पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। दरअसल, पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।
बता दें की लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए प्रत्याशी आज से नामांकन भर सकेंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होनी है। गौरतलब है कि, पहले चरण में असम में 4, मणिपुर 2, मेघालय में 2, अरुणाचल प्रदेश में 2, सिक्किम में 1, त्रिपुरा में 1, मिजोरम में 1, नगालैंड में 1, अंडमान निकोबार में 1, पुडुचेरी में 1, लक्षद्वीप में 1 के अलावा राजस्थान मे 12, तमिलनाडु मे 39, मध्य प्रदेश मे 6, उत्तर प्रदेश मे 8, बिहार मे 4, पश्चिम बंगाल मे 3, महाराष्ट्र मे 5, उत्तराखंड मे 5 सीटों पर मतदान होगा।
World Sparrow Day 2024: विश्व गौरैया दिवस आज, जानिए क्या है इस दिन का महत्व और इतिहास
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण के लिए नामांकन 20 मार्च से लेकर 27 तारीख (बिहार- 28 मार्च) तक होगा। जिसके बाद नामांकन की स्क्रूटनी 28 मार्च (बिहार- 30 मार्च) तक होगा। वहीं प्रत्याशियों का नाम वापसी 30 मार्च (बिहार- 2 अप्रैल) को होगा। इसके तहत उम्मीदवार अब चुनाव आयोग के सामने अपने नाम को रजिस्टर कराते हैं। साथ ही दावा करते हैं कि चुनावी मैदान में जनता का वोट हासिल करने के लिए वो एकदम सही उम्मीदवार हैं। इन प्रत्याशियों ने जो कागजात और प्रमाण पत्र जमा कराए होते हैं उनकी जांच की जाती है और इसके बाद उम्मीदवारी तय की जाती है।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…