Looted at gunpoint in Faridkot Punjab: पंजाब के फरीदकोट में बीते रविवार को बंदूक की नोक पर अज्ञात बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान के मालिक से करीब 40,000 रुपये लूट लिये। इस पूरे घटना का वीडियो का मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैद हो गया है। 1:14 सेकंड के इस वीडियो में तीन अज्ञात बदमाश नजर आ रहें हैं। मेडिकल मालिक सहित एक और व्यक्ति दुकान में पहले से बैठा हुआ है।

नकाबपोश और चादर ढ़के तीन बदमाश कस्टमर बनकर दुकान में दाखिल होते हैं। कुछ देर की बातचीत के बाद अचानक से बदमाश बैठे कस्टमर पर हमला कर देता है। एक और बदमाश फौरन बंदूक निकालकर मेडिकल मालिक पर तान देता है। घटना के बाद दुकानदार सहम जाता है और दुकान में मौजूद सारे पैसे बदमाश को दे देता है। 

पैसे मिलने के बाद दुकानदार की बची जान

गनिमत रही कि इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार पर किसी तरह की फायरिंग नहीं की। घटना के बाद दुकानदार काफी सहम गया। उसके साथ कुछ भी हो सकता था। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। वीडियो में एक बदमाश का चेहरा दिख रहा है। जिसकी मदद से पुलिस को आरोपियो तक पहुंचने में आसानी हो सकती है। बताया जा रहा है इस दौरान आरोपियों ने मेडिकल स्टोर से 40,000 रुपये की लूट की है।