इंडिया न्यूज़ : आईपीएल में आज इस सीजन की दो मजबूत टीमों के बीच मुकाबला शुरू होने वाला है। बता दें, सीजन का 30 वां मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात जायंट्स आमने -सामने होंगी। जानकारी के लिए बता दें, यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
दोनों टीमों का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन
बता दें, लखनऊ और गुजरात दोनों टीमें का इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। बता दें, इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो लखनऊ की टीम मौजूदा समय में नंबर -2 पर काबिज है। वहीँ गुजरात जायंट्स नंबर -4 की पोजीशन पर कायम है। इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ पॉइंट्स टेबल में नंबर -1 पायदान पर आने चाहेगी। वहीँ हार्दिक की अगुवाई वाली टीम भी चाहेगी मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की और छलांग लगाई जाए।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन उल हक और अमित मिश्रा