India news (इंडिया न्यूज), LSG vs MI: लखनऊ सुपरजाइंट्स आइपीएल (IPL) 2023 के प्लेऑफ के बहुत करीब पहुंच गई है। क्वालिफिकेशन से महज दो अंक दूर है। मंगलवार को हुए मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 5 रनों से हरा दिया। जिसके बाद अंक तालिका में एलएसजी नंबर 3 पर आ गई है। बता दें कि लखनऊ और चेन्नई एक समान 15-15 अंक हो गए हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट में कप्तान एम. एस. धोनी का टीम सीएसके पॉइंट टेबल में लखनऊ से उपर है।
स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
लखनऊ सुपर जेंट्स ने अपने खराब शुरुआत से उबरते हुए पिच पर 3 विकेट पर 170 रन बनाए थे। स्टोइनिस ने 47 बाल पर नाबाद 89 रन की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 8 छक्के जड़े और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 82 बॉल में 49 रन बनाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम ।
ये भी पढ़े- लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 178 रन का लक्ष्य, स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी