इंडिया न्यूज, Arunachal Pradesh News। M-777 Cannon : चीन की हरकतों को देखते हुए अब भारतीय सेना भी सतर्क हो गई है। भारतीय सेना ने कई M-777 अल्ट्रा-लाइट हवित्जरों तोपों को अरुणाचल प्रदेश में LAC के पास पहाड़ी इलाकों के करीब तैनात कर दिया है। लद्दाख सेक्टर के अधिकांश संवेदनशील इलाकों में भी हवित्जरों को तैनात किया गया है। 30 किमी की मारक क्षमता वाली M-777 को चीन के साथ लगती भारतीय सीमा पर तैनात किया गया है।
पिछले साल से चल रहा है सीमा पर विवाद
बता दें कि पिछले साल मई के महीने से भारत और चीन के बीच सीमा पर विवाद चल रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक अनेकों दौर की बातचीत हो चुकी है। इसके बावजूद यह विवाद पूरी तरह से हल नहीं हुआ है। बातचीत के साथ-साथ चीन ने भारत से लगी सीमा में सेना की तैनाती बढ़ाई है। ऐसे में भारत भी रक्षा तैयारियों को मजबूत कर रहा है।
30 किमी तक दुशमन को मार गिराने की क्षमता
बता दें कि M-777 हवित्जर तोप को आसानी से कभी भी चिनूक हेलिकाप्टर्स की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। M-777 आर्टिलरी गन की अधिकतम रेंज 30 किमी है और बीएई सिस्टम्स द्वारा बनाई गई है। सेना को 2018 में यह मिली थी।
बोफोर्स घोटाले के बाद से नई आर्टिलरी गन के लिए 30 साल के इंतजार के बाद सेना को ये तोपें मिली थीं। उल्लेखनीय है कि LAC के संवेदनशील सेक्टर में दोनों देश के 50,000 से 60,000 सेनिकों को तैनात किया गया है।
M-777 को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना है आसान
चीन के साथ लगती भारतीय सीमा पर स्थिति को मजबूत करने के मकसद से M-777 हवित्जर तोपों को तैनात किया गया है। इसकी खासियत यह है कि चिनूक हेलिकॉप्टर से इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है।
ये भी पढ़े : पीएफआई के आतंकी कनेक्शन को लेकर बिहार में एनआईए के छापे
ये भी पढ़े : एक हफ्ते में तीसरी घटना : जम्मू में स्टेज पर डांस करते समय हार्ट अटैक से आर्टिस्ट की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube