India News,(इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जिसके बाद मंगलवार को भोपाल में भाजपा ने चुनावी माहौल को देखते हुई एक अहम बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। बता दें कि, गृह मंत्री के अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी की राज्य इकाई के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए।
मंगलवार को हुए बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बैठक के बारे में जानकरी देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ व्यापक चर्चा हुई। चुनाव से पहले पार्टी में जान फूंकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘विजय संकल्प अभियान’ शुरू करने की घोषणा की। जिसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि, भाजपा एक सूत्री रणनीति के साथ इस अभियान की शुरुआत करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी की। जिसके बाद गृह मंत्री शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग की। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि, इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई। बता दें कि, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में 15 नेता मौजूद रहे, जिसमें एमपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।
ये भी पढ़े
Anupamaa के सेट पर करंट लगने से हुई क्रू की मौत के बाद भी चलती…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 17…
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक जहाज ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाकिस्तानी गश्ती…
पहले कैमरे से छुपाया, फिर पकड़ा हाथ, देर रात मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं Malaika…
India News (इंडिया न्यूज),Shivpuri: BJP विधायक के गृह ग्राम में खाद के लिए परेशान किसानों…
Earth Garbage In Space: पृथ्वी पर हम हर जगह कचरा फेंकते हैं, लेकिन अंतरिक्ष में…