Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दो स्कूली बच्ची से साथ अश्लील हरकत किए जाने का मामला आया है। पन्ना स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल ने दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की है। पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत लिखित आवेदन में पुलिस को दी है। वहीं, मामला सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।
दरअसल, पन्ना जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर शाहनगर में स्थित स्कूल है। जहां के प्रिंसिपल पर 12वीं में पढ़ने वालीं दो छात्राओं ने अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं। मामले में छात्राओं की पहचान अनुसूचित है। दोनों छात्राओं का कहना है कि उनके स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह राजपूत उन्हें गलत तरीके से छूते हैं। छात्राओं ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है।
आवेदन में पीड़ित छात्राओं ने लिखा है कि स्कूल में एनुअल फंक्शन था। सभी लोग जा रहे थे तभी प्रिंसिपल ने हमें घर जाने से रोका। उन्होनें लिखा कि उन्होनें हमें अकेले में कमरे में बुलाया और गलत तरीके से छुआ। वह भी कई बार बुला चुके हैं, जबरदस्ती हाथ पकड़ते हैं, कमर पर हाथ रखते हैं।
छात्राओं का कहना है कि हमें डर था कि कहीं एग्जाम में हमें फेल नहीं कर दिया जाए इसलिए पहले शिकायत नहीं की थी। अब एग्जाम हो गए हैं इसलिए हम चाहते हैं कि प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। जो हमारे साथ हुआ अब वह दूसरी लड़कियों के साथ नहीं हो।
मामला सामने आने से प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह राजपूत घिर गए है। वह पहले भी विवादोंं में घिरे रहे हैं, उन पर वित्तीय आरोप भी लगाए गए हैं। इसे पहले भी विद्यालय में वार्षिक उत्सव के दौरान प्रिंसिपल का छात्रों के साथ डांस करते हुए और महिलाओं टीचरों को अपने हाथ से केक चटाते हुए के वीडियो वायरल हुए हैं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) शाहनागर डॉ. रागनी तिवारी का मामले पर कहना है कि प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र हरकत करने की मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं ने थाने में आवेदन दिया है। शिकायतें पहले भी सामने आई हैं, लेकिन कोई खुलकर बोल नहीं सका था। अब थाने में शिकायत की गई है तो मामले की जांच की जा रही है। पुलिस भी मामले में कार्रवाई कर रही है।
वहीं पन्ना के जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्र ने कहा है कि मामले पर संज्ञान लिया गया है और विभागीय जांच के लिए तीन सदस्य दल का गठन कर दिया गया है। वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पन्ना पुलिस अधीक्षक घर्मराज मीना का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने आवेदन दिया है। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…