India News (इंडिया न्यूज),MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार छतरपुर में पदस्थ एसडीएम निशा बांगरे अपने इस्तीफे की वजह से सुर्खियों में है। छुट्टी न मिलने के कारण निशा ने तीन महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे कई जद्दोजहद के बाद राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा की मंजूरी मिल गई।
बता दें, राज्य शासन द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद मंगलवार देर रात उन्होंने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं, सोशल मीडिया पर निशा बांगरे ने अपने समर्थकों को एक संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं चुनाव लड़ूंगी। बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन दाखिल करूंगी। लड़े हैं जीते हैं, लड़ेंगे जीतेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, निशा बांगरे बैतूल की आमला सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन राज्य शासन द्वारा उनके त्यागपत्र पर फैसले में देरी होने के कारण कांग्रेस पार्टी ने मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीं, अब संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आमला सीट पर अपना प्रत्याशी बदल सकती है।
उन्होंने आगे कहा, “जब मेरा संघर्ष चल रहा था तो कांग्रेस ने मेरे साथ खड़े होने की बात कही थी। जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो कांग्रेस नेता मेरे साथ थे। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि वे मेरे इस्तीफे का इंतजार करेंगे। इसलिए मैं चाहूंगी आज कमल नाथ से मिलूंगा और उनसे उनका रुख पूछूंगा क्योंकि अब मैंने इस्तीफा दे दिया है और अब मैं लोगों के लिए लड़ने के लिए स्वतंत्र हूं।”
निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के चिखला गांव में के मध्यमवर्गीय परिवार में 12 जून 1990 में हुआ था। माता-पिता का प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षों से भरा हुआ था। पिता एक शिक्षक है। निशा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद गुड़गांव एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। इसके बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगी, पहली बार पीएससी की 2016 परीक्षा में डीएसपी के पद पर चयन हुआ फिर इसके बाद दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हुआ।
यह भी पढेंः- Harish Rawat Accident: पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट, हादसे में लगी गंभीर चोट
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…