India News (इंडिया न्यूज), Mahadev App Case: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच महादेव सट्टेबाजी एप मामले में ईडी ने बड़ा दावा किया है। ईडी द्वारा कहा गया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को ₹508 करोड़ दिए है। मामले को लेकर जांच जारी है। बता दें कि इस मामले में ईडी ने गुरुवार (2 नवंबर) को छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये नकद जब्त किया है। जिसमें 15.59 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया है।
- ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को ₹508 करोड़ दिए
- चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश
टीएस सिंह का बयान
Mahadev App Case को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा ये केवल आरोप है। जिसकी हमने उम्मीद भी की थी। इसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को हारते हुए देख रही है। ऐसे मेंं ये सब होना ही है। आरोप लगाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
ईडी का बयान
इस मामले को लेकर ईडी द्वारा कहा गया कि “असीम दास से पूछताछ , उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) के भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।” बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है। पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को होना है।
Also Read:
- Cricket World Cup 2023: लाइव शो के दौरान पीसीबी पर बिफरे Shahid Afridi, दिया यह विवादित बयान
- Salman Khan: Cristiano Ronaldo ने क्यों किया सलमान खान को इग्नोर? वजह जान रह जाएंगे हैरान
- Cricket World Cup 2023: विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उठा-पटक, चीफ सेलेक्टर ने दिया इस्तीफा