India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics, मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति का उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के दो धड़ों के बीच का झगड़ा सुलट सकता है और शरद पवार, अजित पवार की बात मान सकते है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल अपने विधायकों के साथ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे है। एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक छगन भुजबल, अदिति तटकरे, हसन मशरिफ भी पहुंचे है।
- सभी 9 मंत्री पहुंचे
- एकजुट होने का अनुरोध
- दो जुलाई को शामिल हुए
इसके बाद एनसीपी के शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल और जितेंद्र अवहाद भी वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचे हैं। कारण पूछे जाने पर जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया और उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं?
हमने अनुरोध किया
मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम सभी आज आदरणीय शरद पवार जी का आशीर्वाद लेने आये हैं। हमने पवार साहब से अनुरोध किया कि एनसीपी को एकजुट रहना चाहिए। इस पर शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
दो जुलाई को शपथ ली थी
दो जुलाई को अजित पवार ने 9 विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकरा में शपथ ले थी। इसके बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच ठकराव बढ़ गया। शरद पवार खुद को असली एनसीपी बता रहे थे तो अजित पवार खुद को। मामला चुनाव आयोग भी पहुंच गया है। इस बीच महराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा भी जिसमें अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया गया। वित्त पहले देवेंद्र फडणवीस के पास था।
यह भी पढ़े-
- पिता कि संपत्ति पर बेटियों का भी बराबर अधिकार, ओड़िशा HC का बड़ा फैसला
- भाजपा के पूर्व मंत्री और विधायक आए आमने-सामने, इस पत्र पर गरमाई सियासत