इंडिया न्यूज, पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में राज्य के मुख्मयंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक व शिवसेना के बागी विधायक उदय सामंत की कार पर कल रात हमला किया गया। करीब नौ बजे कटराज इलाके में अज्ञात लोगों के एक ग्रुप ने एक सिग्नल पर सामंत की कार को निशाना बनाया। बता दें सामंत महाराष्ट्र के मंत्री भी रह चुके हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कथित आरोपियों में शिवसेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष भी शामिल हैं।

कार को घेरने व नारेबाजी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें भीड़ सामंत के वाहन को घेरने की कोशिश करती व नारेबाजी करती दिख रही है। पुलिस 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। बता दें कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब सामंत सीएम शिंदे के कार्यक्रमों में शामिल होने पुणे आए थे।

15 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज

सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण ने बताया कि शिवसेना की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे विधायक उदय सामंत की कार पर हमले में गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में शामिल हैं। 15 से अधिक लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

आदित्य ठाकरे की जनसभा के बाद हुआ हमला

उदय सामंत के करीबी सहयोगी ने कहा था कि वारदात में कार का एक शीशा नष्ट हो गया, जिसमें पूर्व मंत्री उदय सामंत यात्रा कर रहे थे। बता दें कि उसी दिन मंगलवार को और लगभग उसी समय शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा आसपास के इलाके में हुई थी। सामंत ने कहा था कि उनकी कार पर हमला पूर्व नियोजित ढंग से किया गया था।

ये भी पढ़े : सांसदों ने दिल्ली में निकाली बाइक तिरंगा रैली, विपक्ष के सांसद रहे नदारद

ये भी पढ़े : अगस्त व सितंबर में भी भारी बारिश के आसार

ये भी पढ़े : राजस्थान में चमड़ी रोग से करीब 3500 गायों की मौत, लगभग 80 हजार बीमार

हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube