इंडिया न्यूज़, (Maharashtra Train Accident) : महाराष्ट्र एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें महाराष्ट्र में एक यात्री ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने से 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना बुधवार तड़के गोंदिया से है। फ़िलहाल घटना में कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हादसा बुधवार तड़के करीब ढाई बजे यात्री ट्रेन के मालगाड़ी से टकरा जाने के बाद हुआ ।
कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं
कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है। अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रेन के अंदर दबे लोगों को भी सुबह तक बाहर निकाला गया। वहीं आपको बता दें पैसेंजर ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए गोंदिया के सरकारी और निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।
मालगाड़ी को पीछे से यात्री ट्रेन ने मारी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रायपुर से नागपुर जा रही मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक यात्री ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन मालगाड़ी से टकराने से नहीं बच सका। ट्रेनों की आवाजाही पर, भारतीय रेलवे ने कहा कि लाइन पर अप और डाउन ट्रैफिक सुबह 5:45 बजे फिर से शुरू हुआ।
ये भी पढ़े : आतंकियों ने की एक और कश्मीरी पंडित की हत्या, मृतक का भाई घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube