Top News

ऋषि सुनक का नाम लेकर महबूबा मुफ़्ती को मुफ्त की सियासत करना पड़ा भारी, बीजेपी ने मुफ़्ती को आईना दिखाकर पूछा जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक सीएम स्वीकार होगा?

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अब ये स्पस्ट हो गया है भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे। ब्रिटेन में राजनीती संकट टला तो मानों वहां के राजनीतिक संकट ने देश में राजनीती का एक अलग रूप ले लिया। आपको बता दें, सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने को लेकर भारत में विपक्षी दल के कई नेता सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या यह भारत में भी संभव है। ऋषि सुनक के पीएम घोषित होने के बाद सबसे ज्यादा दर्द महबूबा मुफ़्ती को हुआ। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ब्रिटेन ने एक अल्पसंख्यक को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार किया। वहीं हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं। वहीं महबूबा के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम भारतीय सुनक की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं लेकिन ईमानदारी से पूछें कि क्या भारत में ऐसा संभव है।

विपक्ष के सवालों पर बीजेपी की ओर से दो टूक जवाब देते हुए निशाना साधा गया। बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि महबूबा मुफ्ती क्या आप जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी। रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक अनेकों ट्वीट किए। प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा ब्रिटेन के पीएम के रूप में ऋषि सुनक के चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के खिलाफ अति सक्रिय हो गए। उन्होंने लिखा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति और मनमोहन सिंह ने 10 साल तक प्रधानमंत्री के रूप में देश पर राज किया। क्या ये अल्पसंख्यक नहीं है? प्रसाद ने ये भी कहा एक आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू हमारी मौजूदा राष्ट्रपति हैं।

रविशंकर प्रसाद ने दिया महबूबा को करारा जवाब

रविशंकर प्रसाद ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम के रूप में चुने जाने के बाद भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर टिप्पणी करते हुए महबूबा मुफ्ती का ट्वीट देखा। रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि महबूबा मुफ्ती जी क्या आप जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी?

आपको बता दें, ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने की खबर पर भारत में कुछ विपक्षी नेताओं ने उम्मीद जताई कि भारत इस घटनाक्रम से सीख लेगा और अल्पसंख्यकों में से किसी को एक दिन शीर्ष पद पर चुने जाने की परंपरा को अपनाएगा। इसपर प्रसाद ने जवाब दिया कि इस असाधारण सफलता के लिए हम सभी को ऋषि सुनक की तारीफ करने की जरूरत है। यह दुखद है कि कुछ भारतीय राजनेता दुर्भाग्य से इस अवसर पर इसे अलग रंग देने की कोशिश कर रहे हैं,इसपर घटिया राजनीती कर रहे हैं।

थरूर ने मिलाया महबूबा के सुर में सुर

वहीं सुनक के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि एक अल्पसंख्यक को सबसे शक्तिशाली पद पर आसीन कर ब्रिटेनवासियों ने दुनिया में बहुत दुर्लभ काम किया है। हम भारतीय सुनक की इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं तो आइए ईमानदारी से पूछें कि क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है। चिदंबरम ने आगे कहा कि पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है। मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का झंड बुलंद करने वाले दलों को एक सबक सीखना चाहिए।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, CM भजनलाल, अशोक गहलोत सहित इन नेताओं ने जताया शोक

India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…

8 minutes ago

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…

1 hour ago

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया भावुक संदेश

India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…

2 hours ago

CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, जानें क्या कुछ कहा?

India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…

2 hours ago

पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग, बोले CM योगी

India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…

2 hours ago