इंडिया न्यूज़ (पटना, mahila shaadi gang theft lakhs of jewellary in patna marriage): अगर शादी समारोह में आप हैं तो आप सतर्क हो जाइए पटना में महिलाओं का एक गिरोह शादी समारोह में शामिल हो रहा है और लाखों के कीमती जेवरात और सामानों को उड़ा ले जा रहा है।
लूट का वीडियो
पटना के हेरिटेज मैरिज हॉल सगुना मोड़ में सोमवार को एक शादी के दौरान महिलाओं के गिरोह ने लाखों के जेवरात और कीमती सामान उड़ा कर फरार हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया जिसमें 2 महिला हैं जो किसी अमीर परिवार से दिखती हैं और जिन का पहनावा उच्च कोटि का है वह सामान लेकर फरार होती दिख रही हैं, यह पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दो महिलाओं को कपड़े में लपेट कर सामान को रख कर ले जाते साफ-साफ़ देखा जा सकता है। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है रूपसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है शिकायत के आधार पर महिलाओ की पहचान की जा रही है ।