India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा लगातार चर्चे में है। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। जिसके बाद एथिक्स कमेटी में पेशी के दौरान भी बवाल देखने को मिला। इसी क्रम में आज (बुधवार) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि मोइत्रा पर सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है। जिसे लेकर मोइत्रा ने जबाव दिया है।
सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, “नेशनल सिक्योरिटी का बड़ा मुद्दा ये है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है। इसके बाद सीबीआई आपका स्वागत है, आइए मेरी जूती काउंट कर लें।” बता दें कि उन्होंने इससे पहले भी ऐसा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “इससे पहले कि सीबीआई और ईडी मुझसे ये पूछे कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें अडानी मामले पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.”
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।
Also Read:
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…