India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में आज (बुधवार) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

  • मेरी शिकायत पर दिए गए सीबीआई जांच के आदेश
  • 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए

सीबीआई जांच का आदेश

उन्होंने कहा कि लोकपाल की ओर से महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ”लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया।”

क्या है पूरा मामला

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल में आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मोइत्रा लोकसभा में सवाल करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं। इसे लेकर निशिकांत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था। जिसमें दावा किया गया था कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का एक साइन किया हुआ एफिडेविट भी सामने आया था। जिसमें हीरानंदानी ने दावा किया कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे और गिफ्ट लिए थें।

Also Read: