India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: मटीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों में फंसती नजर आ रही हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई के खिलाफ दायर किए गए मानहानि मामले पर शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान वकील जय अनंत देहादराई ने महुआ मोइत्रा के वकील पर बड़ा आरोप लगाया उन्होने कहा कि महुआ मोइत्रा के वकील गोपाल शंकर नारायणन ने गुरुवार को उनसे संपर्क कर मोइत्रा के खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस लेने को कहा था।
सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई ने दावा किया कि उनके पास उनके और शंकर नारायणन के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। देहादराई ने हितों के टकराव का आरोप लगाकर वकील शंकर नारायणन को सुनवाई से हटाने की अपील की। वहीं शंकर नारायणन ने कोर्ट को बताया कि वह देहादराई को पहले से जानते हैं और उन्होंने अपनी मुवक्किल को मामले में सुलह के लिए देहादराई से बात करने की अनुमति मांगी थी।
इस पर जस्टिस सचिन दत्ता ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं। जस्टिस दत्ता ने वकील शंकर नारायणन से कहा कि जब आप मामले में मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं तो आप इस मामले में वादी के वकील के रूप में कैसे कोर्ट में पेश हो सकते हैं। इसके बाद वकील गोपाल शंकर नारायणन मामले की सुनवाई से हट गए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक टाल दी है।
बता दें मामला यह है कि BJPसांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए थे। लोकसभा स्पीकर ने मामले को संसद की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। निशिकांत दुबे को महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जानकारी जय अनंत देहादराई ने ही दी थी। महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को आधारहीन और मानहानिकारक बताया है। इसके बाद मोइत्रा ने दुबे और देहादराई को कानूनी नोटिस भेजा और बाद में दिल्ली हाईकोर्ट में दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर दिया।
यह भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विदेशी नस्ल के कुत्तों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…