India news (इंडिया न्यूज़),इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रॉनिक और ओकीनावा पर केंद्र सरकार कर सकती करवाई। कंपनी के उपर 2019 से गलत तरीके का दावा कर FAME-II सब्सिडी देने का आरोप है। सरकार अब इन कंपनियों पर जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मिनिस्ट्री आफ हैवी इंडस्ट्रीज अब नियमों को तोड़ने वाली इन दोनों कंपनी पर सरकार की बड़ी कार्यवाही हो सकती है। जिसके तहत उन्हें स्कीम से डी-रजिस्टर यानी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

  • ये कंपनियां हैं जांच के दायरे में
  • 2 हफ्ते के भीतर हो सकती है जांच

ये कंपनियां हैं जांच के दायरे में

बता दें की हीरो इलेक्ट्रॉनिक और ओकीनावा सहित कुल 13 इलेक्ट्रॉनिक वाहन कंपनियां जांच के दायरे में हैं। बाकी की कंपनियों में बैनलिंग, ओकाया EV, जितेंद्र न्यू EV, ग्रीव्स इलेक्ट्रीक मोबिलिटी, रिवॉल्ट इंटेलिकार्प प्राइवेट, काइनेटिग ग्रीन एनर्जी, एवान साइकल्स, लोहिया ऑटो, ठुकराल इलेक्ट्रिक एंड विक्ट्री इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल्स को शामिल किया गया है।

2 हफ्ते के भीतर हो सकती है जांच

सूत्रों के हवाले से बता चला है कि बाकी नौ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल कंपनियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट मंत्रालय को 2 हफ्ते के भीतर मिलने की संभावना बताई जा रही है। सरकार सब्सिडी के मामले में FIR कराने पर विचार कर रही है। इसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़े:-  23 मई को लांच होगा सिंपल वन, एक बार चार्ज करने पर चला सकते हैं 236 km तक