दिल्ली (Congress conference in Raipur): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव होने वाले है। हाल में जारी आंकड़े बताते है की कांग्रेस पार्टी फंड की कमी से जूझ रही है। इसको लेकर पार्टी कुछ शुल्कों में बढ़ोतरी करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों को शुल्क जो अब तक 100 रुपये प्रति वर्ष था उसे बढ़ाकर 1000 प्रति वर्ष किया जाएगा।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के वरिष्ठ सदस्यों के लिए शुल्क 3000 रुपये किया जाएगा। पार्टी को उम्मीद है कि शुल्क वृद्धि के साथ, कार्यकर्ता अधिक प्रतिबद्ध होंगे, इस फंड की कमी के दौर में पार्टी की मदद करेंगे। इस अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव भी होना है। हांलाकि इस चुनाव को लेकर पार्टी में एक राय नहीं है। इस वर्किंग कमिटी के चुनाव में प्रियंका गांधी को सदस्य का चुनाव लड़ना है।
उदयपुर मीटिंग में हुई थी घोषणा
कांग्रेस की उदयपुर मीटिंग में यह घोषणा की गई थी की पार्टी में एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होगा और 50 वर्ष से कम आयु के युवा चेहरे को प्रोजेक्ट किया जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का विस्तार भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी ने संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत महसूस की। उनका माननी है कि नेताओं को कार्यकर्ताओं के साथ फिर से जुड़ना चाहिए।
आपको बता दें कि रायपुर में 26 फरवरी को कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होगा। इस सेशन का नाम ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ रखा गया है। कांग्रेस का यह अधिवेशन 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक भी है.