इंडिया न्यूज, (Major Fire Hospital In Madhya Pradesh) : मध्यप्रदेश के जबलपुर में चंडाल भाटा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होगया जिसमें एक अस्पताल में आग लगी गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी से 10 लोग जिंदा जल गए हैं। आग सोमवार दोपहर बाद लगी जिसने पलभर में ही विकराल रूप ले लिया। आग अस्पताल के एंट्रेस पर लगी, इस कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। दूसरी मंजिल पर अधिक लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जबलपुर के कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार जैसे ही अस्पताल में आग लगी तो अस्पताल में चीख-पुकार शुरू हो गई।
अस्पताल में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। एकपल तो किसी को मालूम ही नहीं हो सका कि आखिर क्या हो गया है। बताया गया है कि जहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 13 से अधिक मरीज गंभीर रूप से झुलसे हैं।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है : कलेक्टर इलैया राजा
घटनास्थल पर मौजूद कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। फिलहाल आग कैसे लगी, इस मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की जाएगी।