India News ( इंडिया न्यूज़ ) Malaysia Plane Crash : मलेशिया के सेलांगोर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बता दें एक विमान हादसा हो गया है। दरअसल, प्राइवेट विमान लैंडिंग के समय दो गाड़ियों से टकरा गया। वहीं टकराने के बाद प्लेन में आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले लोगों में 8 यात्री औ 2 क्रू मेंबर शामिल हैं। बताया जा रहा है की क्षत-विक्षत जले शव भी देखें गए। हादसे के बाद विमान के कई टुकड़ें सड़क के आस-पास बिखर गए।
10 लोगों की गई जान
प्लेन क्रैश में कम से कम 10 लोग मारे गए। 8 लोग प्लेन में थे। इसके अलावा वहां से गुजर रहे दो लोगों (एक कार चालक और एक बाइक सवार) की भी मौत हो गई। मारे गए विमान यात्रियों में मध्य पहांग राज्य के आवास और पर्यावरण प्रभारी जौहरी हारुन भी शामिल थे।
पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया
पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था। वहीं, एविएशन अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी।इसके बाद उनका प्लेन से कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 बजकर 51 मिनट पर उन्हें क्रैश साइट से धुआं उठता दिखा। इस प्लेन को जेट वैलेट कंपनी ऑपरेट कर रही थी। उसने इस घटना पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़े- श्रीलंका के राष्ट्रपति का कहना अब बच्चे सीखेंगे हिंदी और चीनी भाषा, जानिए पूरी खबर