India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mali Road Accident: माली की राजधानी बमाको को राजधानी से 230 किमी उत्तर में स्थित सेगौ शहर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इस सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। बता दें कि दो यात्री बसों के एक ट्रक से टकरा जाने के बाद यह घटना घटी।
सरकार ने कहा, ‘‘दुर्घटना में मोपती जा रही दो बसें शामिल थीं जो मवेशियों को ले जा रहे विपरीत दिशा से आते एक ट्रक से टकरा गईं। उन्होंने कहा कि चालक संभवत: थके हुए थे और इसलिए यह घटना हुई। सरकार ने कहा कि माली में विशेषकर बारिश के मौसम में यातायात दुर्घटना सामान्य बात है लेकिन इस साल पश्चिम अफ्रीकी देश में यह सबसे भीषण दुर्घटना है। पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में 680 से अधिक लोग मारे गए और 8,200 लोग घायल हुए थे।
माली के परिवहन मंत्रालय के महासचिव मामा जिनेपो ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह देश के दक्षिण में फाना और कोनोबोगौ शहरों के बीच हुई। उन्होंने कहा, “दुर्घटना में मोपती जाने वाले दो यात्री डिब्बे शामिल थे, जब दो बसें मवेशियों को ले जा रहे 10 टन के ट्रक से टकरा गईं।,” उन्होंने कहा कि इसका कारण बस के थके हुए चालकों की तेज रफ्तार माना जा रहा है।
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…
Salman Khan Recieved Fresh Death Threat: सलमान खान को मिली इस धमकी से एक बार फिर…
Weird Relationship: कहते हैं प्यार में इंसान पूरी तरह से अंधा हो जाता है। उसे…
India News (इंडिया न्यूज), SI Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र…
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। वहां राष्ट्रपति…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP DGP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पुलिस…