इंडिया न्यूज, Bangalore News। Congress Leader Mallikarjuna : राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा, हम राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बनाएंगे, क्योंकि उनके अलावा पार्टी में कोई नेता नहीं है जिसकी देशभर में स्वीकार्यता हो।
उन्होंने कहा, जो भी नेता पार्टी का नेतृत्व करने का इच्छुक हो, उसकी देशभर में पहचान होनी चाहिए। ऐसे नेता का कश्मीर से कन्याकुमारी तक और बंगाल से गुजरात तक समर्थन होना चाहिए। उसकी अच्छी मान्यता होना चाहिए और पूरी पार्टी में स्वीकारोक्ति होनी चाहिए। राहुल में ये सब चीजें हैं।
खड़गे ने याद दिलाया कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कैसे सोनिया गांधी को एकजुट होकर अध्यक्ष बनने के लिए मनाया था। इस सवाल पर कि राहुल पद संभालने के लिए तैयार नहीं हैं।
खड़गे ने कहा कि उन्हें पार्टी की खातिर, देश की खातिर, आरएसएस-बीजेपी से मिलकर लड़ने और देश को बनाए रखने के लिए कार्यभार संभालने के लिए हम उन्हें मजबूर करेंगे और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष संभालने का अनुरोध भी करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की रविवार को एक वर्चुअल बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी।
पार्टी नेता तो राहुल को अध्यक्ष बनने को कह रहे हैं, पर पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राहुल अपने रुख पर कायम हैं कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष नहीं बनेंगे।
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट मर्डर केस : कोर्ट ने सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
ये भी पढ़ें : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सेंधमारी के डर से 2 बसों में बाहर भेजे विधायक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…