India News (इंडिया न्यूज), Malpura Crime News: राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा से बड़ी खबर सामने आई है। मालपुरा थाना पुलिस ने आज चोरी एवं नकबजनी (सेंध लगाकर चोरी करना) गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम बेनीवाल एवं डीएसपी आशीष प्रजापत ने आज मालपुरा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी।

सुनसान जगहों को बनाते थे निशाना

पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मालपुरा क्षेत्र में लगातार चोरी एवं नगबजनी की घटनाएं घटित हो रही थी, जिसमें विशेष कर औद्योगिक एरिया में चोर सुनसान जगह को निशाना बनाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरों ने मालपुरा के औद्योगिक एरिया में एक ही फैक्ट्री को तीन बार निशाना बनाया था। जहां से वह 80 कट्टे सरसों के पिकअप में भरकर ले गए। पिछले दिनों चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर मालपुरा कृषि मंडी भी तीन दिन तक बंद रही थी और व्यापारियों ने चोरों को पकड़ने के लिए धरना प्रदर्शन किया था।

पीलीभीत एनकाउंटर के बाद बौखलाया खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू, महाकुंभ में बदला लेने की दी गीदड़भभकी

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने आगे बताया कि व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी थी कि अगर चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। पुलिस ने इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए डीएसपी आशीष प्रजापत एवं सीआई चेनाराम बेडा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया, टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मामले पर लगातार निगरानी रखी, आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर अंशु अनुसंधान किया गया। पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने चोरों की गैंग का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई।

Jaipur News: क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने आमेर फोर्ट पहुंचे पर्यटक, लंबा जाम, ट्रैफिल पुलिस मौके पर मौजूद

पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुख्य सरगना रुडमल उर्फ कजोड जाट सहित राजाराम उर्फ राजू जाट को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त वाहन 2 गाड़ियों के साथ चोरी किए गए सरसों के 80 कट्टे भी बरामद किए, पुलिस द्वारा बदमाशों से जप्त की गई पिकअप बूंदी के हिंडोली क्षेत्र से चुराई गई बताई है, पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।