इंडिया न्यूज, Kolkata News। West Bengal Teacher Recruitment Scam : पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद अब ममता सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। ममता बनर्जी ने पार्थ को टीएमसी पार्टी से जुड़े सभी पदों से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि वह तबतक पार्टी से सस्पेंड रहेंगे जबतक जांच चल रही है।

बता दें कि मंत्री पद से पार्थ को पहले ही हटा दिया था। पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है। इन्हीं आरोपों को लेकर ईडी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच पूरी होने तक किया गया है सस्पेंड

इस कार्रवाई पर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्थ चटर्जी को टीएमसी से सस्पेंड किया गया है। महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ बाकी 3 पदों से उनको हटा दिया गया है। जांच पूरी होने तक उनको सस्पेंड किया गया है। अगर वह दोषी नहीं पाए जाते हैं तो उनकी पार्टी में वापसी होगी।

चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी किए गए आदेश

बता दें कि इससे पहले बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से आदेश जारी किया गया था कि पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाए जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।

ये भी पढ़े : अर्पिता के चौथे फ्लैट पर छापा, ईडी की कार्रवाई जारी…

ये भी पढ़े : पार्थ पर एक्शन के बाद बोलीं ममता-यह पैसा एक लड़की से मिला है, ये एक बड़ा खेल…

ये भी पढ़े : अर्पिता के दूसरे फ्लैट से मिला 28 करोड़ कैश, 5 किलो सोना, ममता ने पार्थ को बर्खास्त किया

ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने पर बीजेपी का हंगामा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube