India News ( इंडिया न्यूज़ )Manipur Violence: मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां लगातार हिंसा बढ़ती ही जा रही है। जिसके बाद राष्ट्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा को लेकर 24 जून को नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार के शाम को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, लगातार बढ़ रहे मणिपुर हिंसा को देखते हुए सर्वदलीय बैठक 24 जून यानी शनिवार को दिल्ली में दोपहर 3 बजे से होगी।

मुख्यमंत्री सरमा ने गृह मंत्री से की मुलाकात

बता दें कि, मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का लगातार प्रचंड रूप लेने से विपक्ष भी केंद्र पर हमलावर हो रही है। जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार शाम को गृह मंत्री से मुलाकात की, इसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की गई। बता दें कि, मुख्यमंत्री बिस्व सरमा राजग के नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) के संयोजक भी हैं। उन्होंने एक पखवाड़े पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़े