India News (इंडिया न्यूज़),Manipur violence: मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है ऐसे में राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध पांच दिनों तक बढ़ा दिया गया है। यानी इंटरनेट सेवाएं 25 जून तक बंद रहेगी है। बता दें राज्य में अभी भी आगजनी जैसी घटनाओं को देखा जा रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा अशांति को रोकने के लिए इस कदम को उठाया गया है।
पूरे राज्य में अशांती का माहौल
गौरतलब है अनुसूचित जनजाति (st) सूची में मेइती को शामिल करने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान झड़प के बाद 3 मई को मणिपुर में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद से ही पूरे राज्य में लोगों के बीच झड़पे देखने को मिल रही है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया जाएगा, यानी 25 जून को दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।”
आगजनी जैसी घटनाओं की खबरें
राज्य आयुक्त (गृह) टी रंजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अभी भी घरों और परिसरों में आगजनी जैसी घटनाओं की खबरें आ रही हैं। मोबाइल डेटा सेवाओं/इंटरनेट/डेटा सेवाओं सहित ब्रॉडबैंड सेवाओं और भारतनेट चरण-द्वितीय के वीएएसटी के माध्यम से इंटरनेट/डेटा सेवाओं को और निलंबित कर दिया गया है, मणिपुर राज्य के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में उन लोगों को छोड़कर जिन्हें पहले से ही विशेष रूप से छूट दी गई है। सरकार और बाद में इंटरनेट लीज लाइन (ILL) को छूट दी जा सकती है और मामले के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमति दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें –Arvind Kejriwal: किसी भी शुभ अवसर पर विवादित बयान देना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आदत: वीरेन्द्र सचदेव