India News ( इंडिया न्यूज़ ) Manipur Violence News : मणिपुर में मैतेई समुदाय के छात्रों के अपहरण और हत्या के मामले में सीबीआई (CBI) और मणिपुर पुलिस ने मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। बता दें, इस मामले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने सभी मुख्य अपराधियों के लिए मौत की सजा देने की बात कही है। आगे उन्होंने कहा यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं एनआईए, सीबीआई और सभी केंद्रीय के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
सीबीआई ने शुरू की जांच
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दो युवा छात्रों की हत्या के मामले को गंभीरता से लेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, मणिपुर की सरकार ने पहले ही दो छात्रों की हत्या का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप चुकी है।
अमित शाह के निर्देश पर जल्द हुआ काम
बता दें, सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर एजेंसी के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में पांच अधिकारियों के साथ एक विशेष सीबीआई टीम 27 सितंबर से मणिपुर में डेरा डाले हुए हैं।
ये भी पढ़े-
Khalistan: इंग्लैंड में खालिस्तानी विरोधी पर चली गोलियां, खालिस्तानी तत्वों पर पीड़ित ने लगाया आरोप
Terrorist attack in turkey: पाकिस्तान के बाद तुर्की बना आतंकियों का निशाना, संसद के बाहर ब्लास्ट