इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में उन 14 आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है।
सिसोदिया ने लुक आउट नोटिस का सर्कुलर जारी होने के बाद पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर उसमें लिखा, माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी तेज गति से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपकी सारी रेड विफल हो गई और हमारे पर आपको कुछ नहीं मिला।
सीबीआई को एक पैसे की गड़बड़ी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी कर कहा है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है? उन्होंने लिखा है, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं और आपको मैं मिल नहीं रहा। आप बताइए कहां आना है?
मनीष सिसोदिया की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जल्द एंट्री हो सकती है। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापे मारे थे। उनके ऊपर सिसोदिया पर तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें दो धाराएं पीएमएलए के तहत आती हैं। इस ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का मानना है कि इस मामले में अगले 1-2 दिन में ईडी की एंट्री हो सकती है।
सिसोदिया ने कल प्रेस वार्ता कर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए दो दिन में सीबीआई के अधिकारी उन्हें भी गिरफ्तार कर सकते हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े केस में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। जुलाई में दाखिल दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने कहा कि पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण व इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…