इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में उन 14 आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है।
सिसोदिया ने लुक आउट नोटिस का सर्कुलर जारी होने के बाद पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर उसमें लिखा, माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी तेज गति से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपकी सारी रेड विफल हो गई और हमारे पर आपको कुछ नहीं मिला।
सीबीआई को एक पैसे की गड़बड़ी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी कर कहा है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है? उन्होंने लिखा है, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं और आपको मैं मिल नहीं रहा। आप बताइए कहां आना है?
मनीष सिसोदिया की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जल्द एंट्री हो सकती है। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापे मारे थे। उनके ऊपर सिसोदिया पर तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें दो धाराएं पीएमएलए के तहत आती हैं। इस ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का मानना है कि इस मामले में अगले 1-2 दिन में ईडी की एंट्री हो सकती है।
सिसोदिया ने कल प्रेस वार्ता कर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए दो दिन में सीबीआई के अधिकारी उन्हें भी गिरफ्तार कर सकते हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े केस में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। जुलाई में दाखिल दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने कहा कि पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण व इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Crime News: अलवर के बहरोड़ में शुक्रवार रात 4 लोगों ने हाईवे स्थित एक मेडिकल…
India News(इंडिया न्यूज),Ghaziabad Loni Fire: गाजियाबाद के लोनी इलाके में रविवार सुबह कंचन पार्क कॉलोनी…
योल को उइवांग स्थित डिटेंशन सेंटर से एक नीली वेन में भारी सुरक्षा के साथ…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक…
India News (इंडिया न्यूज), Kalindi Kunj Road: अगर आप रोजाना काम के सिलसिले में दिल्ली…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार…