इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी के आरोपों में घिरे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में उन 14 आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज की है।
सिसोदिया ने लुक आउट नोटिस का सर्कुलर जारी होने के बाद पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट कर उसमें लिखा, माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी तेज गति से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, आपकी सारी रेड विफल हो गई और हमारे पर आपको कुछ नहीं मिला।
सीबीआई को एक पैसे की गड़बड़ी नहीं मिली। अब आपने लुक आउट नोटिस जारी कर कहा है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है? उन्होंने लिखा है, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं और आपको मैं मिल नहीं रहा। आप बताइए कहां आना है?
मनीष सिसोदिया की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी जल्द एंट्री हो सकती है। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापे मारे थे। उनके ऊपर सिसोदिया पर तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें दो धाराएं पीएमएलए के तहत आती हैं। इस ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह का मानना है कि इस मामले में अगले 1-2 दिन में ईडी की एंट्री हो सकती है।
सिसोदिया ने कल प्रेस वार्ता कर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए दो दिन में सीबीआई के अधिकारी उन्हें भी गिरफ्तार कर सकते हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली की शराब नीति से जुड़े केस में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। जुलाई में दाखिल दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। सीबीआई ने कहा कि पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण व इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच में…
Complaint Against Rahul Gandhi: बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ…
Betting App ED Summon: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में वापसी की है।…
दूसरी स्ट्राइक परमाणु क्षमता किसी भी परमाणु-हथियार वाले देश के लिए सबसे बड़ा निवारक है।…
Congress PC On Parliament Ruckus: संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज गुरुवार…
किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम…