Top News

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस वजह से ठुकराई जमानत

India News (इंडिया न्यूज), Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती हीं जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शराब घोटाले मामले में जमानत देने से मना कर दिया है। अब उन्हें कम से कम 6 महीने जेल में रहना पड़ेगा। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जांच एजेंसी 338 करोड़ रुपयों का लेनदेन स्थापित कर पा रही है। जिसकी वजह से मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी जा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर निचली अदालत में 6 महीने में मुकदमा खत्म नहीं हो पाता है, तो मनीष सिसोदिया जमानत के लिए दोबारा आवेदन दे सकते हैं।

  • सिसोदिया की पत्नी की बिगड़ी तबियत
  • एक्साइज ड्यूटी को 5 से बढ़ा कर 12% कर दिया गया

घोटाले में मुख्य भूमिका

बता दें कि मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले के समय दिल्ली के आबकारी मंत्री थे। इस मामले में सिसोदिया को फरवरी महीने में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। जिसके बाद निचली अदालत और हाई कोर्ट ने दोनों ही मामले पर जमानत याचिका ठुकरा दिया है। इस मामले को लेकर निचली अदालत ने कहा था कि सिसोदिया ने आबकारी नीति में बदलाव कर इस घोटाले में मुख्य भूमिका निभाया है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को बेल देने से मना कर दिया था।

वकील ने दी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा यह दावा किया गया कि लगाए जा रहे आरोप का कोई सबूत नहीं है। किसी भी तरीके से पैसों के लेनदेन की कोई कागजात नहीं मिले है। इसलिए यह मामला भ्रष्टाचार या मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं बनता है। इसके अलावा मनु ने सिसोदिया की पत्नी की बिगड़ी तबियत का हवाला देते हुए उन्होंने रिहाई की मांग की है।

एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया गया

सीबीआई और ईडी के लिए पेश एडिशनल सॉलिसीटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि व्हाट्सएप चैट और पैसों के ट्रांजेक्शन घोटाले की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थोक व्यापारियों को ज्यादा फायदा देने के लिए एक्साइज ड्यूटी को 5 से बढ़ा कर 12 प्रतिशत कर दिया गया। जिसके बाद थोक व्यापार में कुछ लोगों को एकाधिकार भी दे दिया गया। जिसके कारण राजस्व को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पैसों के लेन-देन से जुड़ी सारी जानकारी ‘सिग्नल’ नाम के ऐप के जरिए बाटी गई। जिससे की ये बातें किसी के सामने ना आ पाए।

जस्टिस ने क्या कहा

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और एस वी एन भट्टी की बेंच ने कहा कि पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिले। साथ ही इस मामले में मनीष सिसोदिया लगभग 338 करोड़ रुपए के लेनदेन को स्थापित कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी जमानत याचिका खारिज की जा रही है। साथ उन्होंने बताया कि अगर 6 महीने में मुकदमा खत्म नहीं होता या काम धीमी गती से होती है तो याचिकाकर्ता आवेदन कर सकते हैं।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

संभल बवाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े

India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…

2 hours ago

नक्सलियों के गढ़ में STF ने की बड़ी कार्रवाई, FIR दर्ज

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…

3 hours ago

Delhi: बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट, सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…

3 hours ago

गन्ने के खेत के नीचे दबा गौरवशाली इतिहास, यहां रुके थे भगवान श्रीकृष्ण…मिट्टी के बर्तन निकले थे

India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…

4 hours ago

UP Weather: जोर पकड़ती सर्दी, पहाड़ों से आई हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, लुढ़का पूरे प्रदेश का पारा

India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…

5 hours ago