Manish Sisodia And Liquor scam: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए आज सीबीआई के दफ्तर में पेश होंगे। सिसोदिया की पेशी के कारण सीबीआई मुख्यालय और खुद उनके घर पर भारी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सुबह 11 बजे दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सीबीआई मुख्यालय पर सिसोदिया से पूछताछ किया जाएगा। इस पेशी के खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रर्दशन भी करेगी।
डिप्टी सीएम जो की राज्य के वित्त मंत्री भी हैं उन्हें 19 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया तब अपने व्यस्त कार्यक्रम की बात कहते हुए उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा था। सिसोदिया सीबीआई की पूछताछ से पहले महात्मा गांधाी की समाधी राजघाट भी जाएंगे। उन्होंने पेशी से पहले कहा कि वह सीबीआई का पूरा सहयोग करेंगे।
दिल्ली की शराब नीति पर मुख्य सचिव ने एक उप-राज्यपाल को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में जीएनसीटीडी एक्ट 1991, ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स 1993, दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रूल्स 2010 के नियमों का उल्लंघन पाया गया था।
मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया, क्योंकि इस दौरान इतने रुपये की लाइसेंस फीस माफ कर दी, जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा मनीष सिसोदिया पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कैबिनेट को भरोसे में लिए बिना और बिना उप-राज्यपाल फाइनल की मंजूरी के कई बड़े फैसले लिए है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…