दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रही है.

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर ये आरोप ट्वीट करके लगाया. उन्होंने लिखा, बीजेपी का खेल शुरू हो गया. हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए.  हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं. हमने सभी पार्षदों से कह दिया है कि इनका फोन आए या ये मिलने आएं तो इनकी रिकॉर्डिंग कर लें.

बता दें कि बुधवार को घोषित हुए चुनाव नतीजे में‘आप’ ने 134 सीट जीतकर दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया.  एमसीडी के 250 वार्ड में हुए चुनाव में बीजेपी ने 104 सीट हासिल कीं जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ नौ सीट आईं.