India News(इंडिया न्यूज), Manish Sisodia Excise policy case: सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ी है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से चार्जशीट को ई-कॉपी को सिसोदिया को देने का आदेश दिया है। यह पांचवी बार है जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत से इनकार किया है। हालांकि सिसोदिया ने पत्नी की स्वास्थ का हवाला देते जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। जिसपर फैसला आना अभी बाकी है।
जानकारी के लिए बता दें दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस काॉन्फ्रेंस कर कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि 100 करोड़ या 30 करोड़ छोड़िए, एक भी पैसे का घोटाला दिल्ली आबकारी नीति मामले में नहीं हुआ है। आतिशी ने कहा कि ये यह दावा मैं ऐसे ही नहीं कर रही हूं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने 85 पेज के फैसले में यह बात कही है।
शराब घोटाला मामले में आरोपी दो लोग, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि 6 माह से ज्यादा हो चुका है लेकिन ईडी और सीबीआई के अधिकारी इन दोनों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाए। आतिशी ने भी प्रेस कांफ्रेस में इसका जिक्र कर इसे बीजेपी का षडयंत्र बताया। उन्होंने कहा,”ये आरोप पिछले एक साल से बीजेपी के अलग-अलग नेता अलग-अलग मंचों से लगाते आए हैं, लेकिन कल राउत एवेन्यू कोर्ट ने एक फैसला दिया। आगे आतिशी ने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है।
ये भी पढ़ें – Karnataka Assembly Election: प्रचार- प्रसार के आखिरी दिन अमित शाह ने किए ये बड़े दावे
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…