इंडिया न्यूज:(Pradeep Sarkar Death) बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूट रहा है, सबसे पहले सतीश कौशिक फिर दिग्गज एक्टर समीर खाखर के निधन की बुरी खबर से फिल्म इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर आ गई है। दरअसल बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक मशहूर फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार ने 67 साल की उम्र में आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुखद खबर की पुष्टि बॉलीवुड फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर ट्वीट कर निर्देशक प्रदीप सरकार की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘प्रदीप सरकार, दादा रेस्ट इन पीस कर कि हैं। बता दें फिल्म निर्देशक प्रदीप सरकार का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे किया जाएगा और डायरेक्टर की अंतिम यात्रा में बड़े बॉलीवुड स्टार भी शामिल हो सकते है।

डायरेक्टर ही नहीं लेखक भी थे प्रदीप सरकार

निर्देशक प्रदीप सरकार के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री सदमे में है, हालांकि, उनके निधन का कारण अभी तक नहीं चल पाया है। बता दें प्रदीप सरकार डायरेक्टर होने के साथ ही वे एक बेहतरीन लेखक भी थे। उन्होंने मर्दानी , परिणीता, ‘नील समंदर’, ‘फॉरबिडन लव’ और ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है।

Also Read: मुंबई पुलिस के हाथ लगा सलमान के धमकी भरे ईमेल से जुड़ी अहम जानकारी