इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपना नामांकन आज संसद भवन परिसर में दाखिल किया,उनके नामांकन में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी,मल्लिकाअर्जुन खड़गे,एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित विपक्ष की कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की घर पर पिछले रविवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक हुए थी इसके बाद शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा की उम्मीदवारी का ऐलान किया था श्रीमत अल्वा राजस्थान,उत्तराखंड,गोवा और गुजरात की पूर्व राज्यपाल रही है,केंद्र सरकार में कई मंत्रालयों की मंत्री भी रही है,वह पांच बार सांसद जिसमे चार बार राज्यसभा और एक बार लोकसभा की सांसद रही है,वह राज्यसभा उपाध्यक्ष के पद पर भी रह चुकी है.
सत्ताधारी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनकड़ को अपना उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है,उन्होंने बीते दिन 18 जुलाई को अपना नामांकन दाखिल किया था.