इंडिया न्यूज़ (दुमका, Maruti kumari of dumka jharkhand dead): झारखण्ड के दुमका की रहने वाली मारुती कुमारी ज़िन्दगी की जंग हार गई। उसे 6 -7 अक्टूबर को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया था। परिजनों के आरोपी संजय राउत की फांसी की मांग की है। यह मामला दुमका के जरमुंडी थाना के भालकी गांव का है.
यहां की निवासी मारुति कुमारी को प्रेमी राजेश राउत (Rajesh Raut) जो पहले से शादीशुदा था, 6 -7 अक्टूबर की रात लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया था। उसे गंभीर हालत में दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजधानी रांची के रिम्स (RIIMS) अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहाँ उसकी मृत्यु हो गई.
मारुति कुमारी और राजेश राउत 2019 से दोस्त थे। साल 2022 के फरवरी में आरोपी राजेश की शादी हो गई थी। अभी मारुती के घरवालों भी उसकी शादी के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे। लेकिन राजेश ने धमकी दी थी कि अगर मारुती की शादी उसे से नही हुई तो वह दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह लड़की को जला देगा। इससे बाद यह घटना हुई। आरोपी राजेश ने मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। आरोपी राजेश जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.
बाबूलाल मरांडी ने दुःख जताया
यहाँ आपको यह बता दें कि बीते 23 अगस्त को भी दुमका शहर में 16 साल की छात्रा के साथ यह घटना घटी थी। दरअसल, 12वी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की गई थी और इलाज के दौरान लड़की की मौत भी हो गई थी। इस मामले में झारखण्ड सरकार पर सही इलाज उपलब्ध नही करवाने के आरोप लगे थे। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि फिर से दुमका में ऐसी घटना घटी.
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…