इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): चीन के अलावा दुनिया के तीन अन्य देश जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए। अब भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। संसद में भी बृहस्पतिवार को मास्क अनिवार्य कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी मास्क पहन कर नजर आए।
सदन में एंट्री से पहले जो सांसद मास्क नहीं लिए थे, उनको भी मास्क दिए गए। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने संसद में सभी सांसदों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा की सभी को सतर्कता और सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों से सीखने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में जनजागरण के लिए भी मेहनत करें। उन्होंने कहा की सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
बढ़ते कोरोना के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना ने मचाई तबाही
चीन में एक बार फिर कोरोना से तबाही जारी है यहां कोरोना के मामले का अनुपात बढ़ने के साथ – साथ मौत का अनुपात भी बढ़ रहा है। हालत ये है कि अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं है। इसके साथ दुनिया के अन्य देश अमेरिका और जापान में भी मामला बढ़ता जा रहा है।
पिछले 48 घंटों में इतने केस आए सामने
कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली संस्था के हिसाब से, दुनियाभर में पिछले 48 घंटे में 6.37 लाख केस सामने आए हैं। वहीं 1596 लोगों की मौत महामारी से हुई है। 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले जापान में मिले हैं। यहां कोरोना के लगभग 2.08 लाख केस मिले हैं।
वहीं 296 लोगों की मौत हुई है। वही बात अमेरिका की करे तो अभी तक लगभग 55 हजार से ज्यादा केस मिले है। जबकि 350 लोगों के मरने की बात सामने आयी है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में 90,172, और अमेरिका में भी 60 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। जबकि 323 लोगों की जान जाने की बात सामने आयी है।
Also Read: India News Manch: पंजाब के सारे गैंगस्टर कांग्रेस के पाले हुए हैं- सीएम भगवंत मान