दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए मतदान जारी है। बता दें लोग भारी संख्या में अपने घरों से बाहर आकर इस पर्व को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं । बता दें 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। ऐसे  में चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा

106 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

एमसीडी चुनाव में बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। बड़ा हिंदू राव के डिप्टी गंज के गवर्नमेंट गर्ल्स सेक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। बुजुर्ग महिला का नाम शांति बाला वैद्य है, वह न्यू कुतुब रोड इलाके में रहती हैं।

दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें

बता दें अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें। आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें। अगले पांच साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है।

शिफ्ट हुआ अनिल चौधरी का वोट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोट पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में शिफ्ट हो गया। पहले यह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है।