इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, MCD election result 2022): एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 126, बीजेपी 118 और कांग्रेस छह सीट पर आगे चल रही है। अब तक 245 सीटों के रुझान आए है।
एमसीडी में 250 सीटों है इसमें से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इनमें 21 सीटें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं बची 208 सीटों में से 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
एमसीडी का काम
एमसीडी के काम है, टाउन प्लानिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत अस्पतालों को चलाना, साफ़-सफ़ाई सुनिश्चित करना, जल संसाधनों के विकास के साथ जल निकासी को भी सुनिश्चित करना, अपने-अपने क्षेत्रों के जन्म और मृत्यु का रिकॉर्ड रखना, प्राइमरी स्कूलों का संचालन, ई-रिक्शा, रिक्शा और ठेलों को लाइसेंस देना और उनका नियमन करना, हाउस टैक्स से लेकर दूसरे तरह के टैक्सों की वसूली करना आदि।