इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, MCD house adjourned before the commencement of voting for mayor elections): महापौर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले आप और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के बीच एमसीडी सदन स्थगित कर दिया गया है। आज मेयर के चुनाव को टाल दिया गया है।
दिल्ली के मेयर चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर लात-घुसे चले। दिल्ली के सिविक सेंटर में पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था। लेकिन आम आदमी के पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया। इसके बाद मारपीट हुई और लात-घुसे चले।
आप ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर भी आपत्ति जताई। वही कांग्रेस पार्टी ने मेयर चुनाव में हिस्सा नही लेने का फैसला किया है।
संख्या के हिसाब से ‘आप’ को बहुमत
दिल्ली में मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत संख्या से हिसाब पक्की मानी जा रही है। लेकिन बीजेपी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। विधानसभा में संख्या के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे। वही 10 सांसदों को भी वोटिंग का अधिकार है जिसमें 7 लोकसभा सांसद बीजेपी के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के है।
इन सब को मिलकर कुल 274 चुने प्रतिनिधियों को दिल्ली के मेयर चुनाव में वोटिंग का अधिकार है। 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पास है वही बीजेपी के पास 113 वोट हैं।
बीजेपी की तरफ से मेयर चुनाव के लिए रेखा गुप्ता उम्मीदवार है। रेखा, तीसरी बार पार्षद बनी हैं। वही आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार बनाया है, जो पटेल नगर से पहली बार पार्षद बनी है।