India news (इंडिया न्यूज़), Mega Highway: हिमाचल प्रदेश में मेगा हाईवे बनाने की योजना तैयार की गई है। इस मेगा हाईवे से हिमाचल की सैन्य छावनियों को पंजाब की छावनियों से जोड़ने का प्लान है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। निजी एजेंसी की तरफ से ऊना जिले में सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई की तरफ से 70 किमी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गो को मेगा हाईवे  बदला जाएगा। इस मेगा हाईवे की चौड़ाई 90 फीट रखी जाएगी।

इस मेगा हाईवे  के बन जाने से सैन्य सामग्री को जे जाने में भी सुगमता होगी। इसकी क्षमता इतनी होगी कि जरूरत पड़ने पर हवाई जहाज को भी उतारा जा सके। इस मेगा हाईवे को फोरलेन की तरह चौड़ा बनाया जाएगा, इससे स्थानीय लोगों के अलावा अंबाला छावनी से सेनाओं का संपर्क पठानकोट सहित कई छावनियों से होगा।

चंडीगढ़ और पठानकोट को जोड़ा जाएगा

इस मेगा हाईवे के निर्माण के लिए ऊना और हरोली विधानसभा क्षेत्रों के मार्गों पर निजी एजेंसी की तरफ से सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। ऊना से नंगड़ा मार्ग पर टीम सर्वे का काम कर रही है। सर्वे कर रहे प्रतिनिधियों के अनुसार इस मार्ग की चौड़ाई 35 फीट के करीब है। मेगा हाईवे बनने पर इसकी चौड़ाई को 90 फीट कर दिया जाएगा। मेगा हाईवे  को फोरलेन मार्ग की तरह बनाया जाएगा। आगे चलकर इस हाईवे को चंडीगढ़ और पठानकोट हाईवे से जोड़ दिया जाएगा।

इस हाईवे पर हवाई जहाज भी उतारा जा सके

वही इसको लेकर सूत्रों के हवाले से खबर मीली है।की मानें तो मेगा हाईवे का निर्माण का कार्य एनएचएआई करेगी। सेना के आग्रह के बाद डिफेंस मार्गों को अपग्रेड कर मेगा हाईवे बनाया जाएगा। इस हाईवे पर जरूरत पड़ने पर यहां हवाई जहाज भी उतारा जा सकेगा। हालांकि सर्वे कार्य में इन पहलुओं पर कार्य होना शेष है। इसके बाद यह सभी चीजें धरातल पर उतरना शुरू होंगी।

ये भी पढ़े-  “कर्नाटक की जीत 2024 में कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनकर ही रुकेगी” भूपेश बघेल