सोमवार और मंगलवार दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है उसमें यह भी कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय स्वतंत्रता के 75वें साल में गणतंत्र दिवस समारोह के मुताबिक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मिलिट्री टैटू ऐंड ट्राइबल डांस उत्सव का आयोजन सोमवार और मंगलवार को करने जा रहा है। इसके कारण आम लोगों को कुछ मार्गों से होकर गुजरने पर रोक लगाई गई है। जिसकी वजह से लोधी रोड से एंड्रयूगंज फ्लाइओवर तक मैक्स मूलर मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, लोधी रोड, महर्षि रमण मार्ग और आर्चबिशप मार्ग प्रभावित रहेगा। इन रोक के मद्देनजर सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को सुबह 11बजे से रात 9 बजे तक जाने से बचें।
50 हजार लोगों के आने की उम्मीद
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आस-पास की सड़कों की कुल क्षमता के अलावा असैन्य व सैन्य VVIP/VIP और गणमान्य लोगों के आगमन को देखते हुए करीब 50 हजार लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली मेट्रो के अलावा राइड योजना का इस्तेमाल करें।