Mexico Earthquake: मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चार दिनों दूसरी बार मेक्सिको में भयंकर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई है। राजधानी मेक्सिको सिटी भूकंप के सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए हैं। मेक्सिको की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के अनुसार यहां तीन दिन पहले भी भारी भूकंप आया था। सोमवार को आए भूकंप में दो लोगों ने अपनी जांन गंवा दी थी। साथ ही दस लोग घायल हो गए थे।
रिपोर्टस के अनुसार सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई थी। खबर के मुताबिक इस भूंकप से करीब 200 इमारत जमींदोज हो गई थीं। आज गुरुवार को मेक्सिको में आए भूकंप के कई वीडियोज सामने आए हैं। जिसमें तेज भूकंप के कारण गाड़िया बुरी तरह से हिलती हुई दिखाई दे रही हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मेक्सिको पश्चिमी तट के कोलिमा के साथ मिचोअकैन सीमा के जमीन के लगभग 15 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। बता दें कि यूएस पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने भूकंप आने के बाद मेक्सिकों के तटों पर सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी। भूकंप के कारण समंदर की लहरें करीब 3 से 9 फीट तक ऊंची उठ रही थीं।
गौरतलब है कि 19 सितंबर 2017 को मेक्सिको में विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप की वजह से साढ़े तीन सौ से अदिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। खबर के अनुसार भूकंप की बरसी पर उसमें मरने वाले कुछ छात्रों की स्मृति पर एक स्कूल में प्रार्थना हो रही थी, तभी अचानक से धरती हिलने लगी। 5 साल बाद ठीक उसी दिन 19 सितंबर को भूकंप आया।
सबसे अजीब इत्तेफाक तो यह है कि साल 1985 में भी इसी दिन मेक्सिको में भूकंप आया था। मेक्सिको में यह तारीख तीन भूकंप को लेकर याद रखी जाएगी।
Also Read: Congress President Election: कांग्रेस ने जारी की अधिसूचना, तारीखों को लेकर हुई घोषणा
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…