खेल डेस्क/नई दिल्ली (MI vs CSK Live: Captain Rohit Sharma shared a 38-run partnership for the first wicket with Ishaan Kishan): मजेदार शनिवार के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियन (एमआई) पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन ही बना सकी। आज चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। एमआई को मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद एमआई बड़ा टोटल खड़ा करने में नाकाम रही। 120 गेंदो में अब सीएसके को 7.85 की औसत से 158 रन बनाने हैं।
पहला मुकाबला हारने के बाद भी आज एमआई के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दे तो आज एक बार फिर से मिडिल ऑर्डर नाकाम साबित हुआ। पारी की शुरुआत करने आए एमआई के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। रोहित ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए तो वहीं ईशान ने 21 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन (12), तिलक वर्मा (22) और अर्शद खान (2) रन बनाकर पवेलियन लैट गए।
भारत में मिस्टर 360 के नाम से मश्हूर सूर्याकुमार यादव आज भी आउट ऑफ फॉर्म रहे। सूर्या पिछले कुछ मुकाबलों से अपने फॉर्म को तलाश रहे हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने अभी तक आईपीएल में अपना जलवा नहीं दिखाया है। आज सूर्या महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले पिछले मुकाबले में सूर्या ने आरसीबी के खिलाफ 15 रन की पारी खेली थी।
ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने आज सबसे कीफायति गेंदबाजी की है। अपने चार ओवर की स्पेल में जडेजा ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जडेजा ने ईशान किशन, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।
जडेजा के अलावा सेंटनर और देशपांड्ये ने दो-दो विकेट अपने नाम किया वहीं एक विकेट मगाला के खाते में गिरा।
ये भी पढ़ें :- IPL 2023: जानें, किस खिलाड़ी के पास ‘ऑरेंज कैप’ तो किसके पास है ‘पर्पल कैप’
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…