India News (इंडिया न्यूज), Mira Road Bulldozer Action: 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की खुशी में देश के अलग-अलग राज्यो में शोभा यात्रा और सभाएं आयोजित की गई। इसी क्रम में मुंबई के मीरा रोड से भी शोभा यात्रा निकली। जहां यात्रा पर हमला किया गया। मीरा रोड मुस्लिम बहुल्य इलाका है। अब इस मामले में मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। अब पुलिस ने मुंबई के मीरा रोड उपनगर में “अवैध” निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों द्वारा किए गए “अवैध” अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है । यह एक प्रयोग है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया था। उसके बाद अपराधियों के खिलाफ कई अन्य भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों ने भी इसका अनुसरण किया, जबकि विभिन्न आलोचक इस तरह की कार्रवाई के अधिकार और वैधता पर सवाल उठाते हैं। बता दें कि सोमवार रात तक पुलिस ने झड़प के सिलसिले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि यह हिंसा तब भड़की थी जब श्री राम शोभा यात्रा मीरा रोड के नया नगर इलाके से गुजर रही थी। पुलिस ने कहा कि जुलूस पर भीड़ ने पत्थरों से हमला किया। जिसमें भगवा झंडे वाली कारें और बाइकें थीं। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से कारों में भी तोड़फोड़ की।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार रात को पोस्ट किया कि राज्य में “कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति” को कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा था कि “मीरा-भायंदर के नया नगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी कल रात ही ले ली गई। मैं सोमवार सुबह 3.30 बजे तक मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में था।” इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अन्य आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…