इंडिया न्यूज, New Delhi News। Commonwealth Games-2022 : कामनवेल्थ गेम्स-2022 के दूसरे दिन भारत को अब तक 2 मेडल मिले हैं। ये दोनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल जिताया। 135 किलो के क्लीयर जर्क के साथ संकेत ने कुल 248 किलो वेट उठाया, वहीं मलेशिया के अनीक ने 142 किलो क्लीयर जर्क के साथ 249 किलो वेट उटाकर गोल्ड पर कब्जा किया।

अब मीराबाई चानू पर टिकी हैं सबकी नजरें

वहीं मीराबाई चानू के अलावा 3 वेटलिफ्टर 90 किलो वजन उठाएंगी। अगर भारतीय वेटलिफ्टर पहले प्रयास में 105 किलो वजन उठा लेती है तो वह गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लेगी। बाकी खिलाड़ियों का उनसे आगे निकला मुश्किल होगा।

बता दें कि मीराबाई चानू ने दूसरे नंबर पर चल रही मारीशस की मैरी (76) से 12 किलो की बढ़त बना ली है। अब क्लीन एंड जर्क की बारी है। मीराबाई इसमें 105 किलो से शुरूआत करेंगी।

इससे पहले चानू अपने तीसरे प्रयास में 90 किलो वजन उठाने से चूक गई थी। हालांकि वह 88 किलो के साथ अभी भी सबसे आगे चल रही है। मीराबाई चानू ने स्नेच में कोमनवेल्थ गोल्ड में नया रिकार्ड स्थापित किया है।

इन मुकाबलों में हासिल की भारत ने जीत

इसके अलावा दूसरे दिन भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल फिर गुरुराजा पुजारा ने 61 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता।

वहीं बैडमिंटन मे भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हरा दिया। टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने गयाना को 3-0 से रौंदा। बाक्सिंग में हुसाम उद्दीन मोहम्मद ने दक्षिण अफ्रीका के अमजोले डाययी को 5-0 से हराया।

वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने जीता ब्रांज मेडल

संकेत के बाद दूसरे वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरा मेडल दिलाया। पुजारी ने 61 किलोग्राम के इवेंट में कुल 269 किलोग्राम भार उठाकर ब्रान्ज मेडल जीता।

वेटलिफ्टिंग के अलावा बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका की टीम एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। वहीं, मुक्केबाज मोहम्मद हसमुद्दीन ने राउंड आफ 32 में साउथ अफ्रीका के अजमोले दयेयी को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। हसमुद्दीन अब राउंड आफ 16 में पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े : झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, मशीनों से होगी गिनती

ये भी पढ़े : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ सम्मेलन में कहा-ड्रग्स की तस्करी और प्रसार समाज के लिए घातक

ये भी पढ़े : सीएम मनोहर लाल ने कहा-नशाखोरी और मादक पदार्थों की तस्करी दुनियाभर के लोगों के लिए चिंता का विषय

ये भी पढ़े : अब शूटिंग के लिए किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद लोकेशन आएगी निर्माता के पास, जानें कैसे?

ये भी पढ़े : दिल्ली में फिर महंगी होगी शराब, सरकारी ठेके खुलेंगे, 468 निजी शराब की दुकानें 1 अगस्त से होंगी बंद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube