- रेलवे ने अगले 25 साल के लिए तैयार किया ब्लू प्रिंट
- अब 75 वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन ही नहीं, बल्कि 524 वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ेगी पटरी पर
- मिशन 2047 को रिमाइंड कराने के लिए रेलवे दफ्तरों में लगाई जाएगी स्पेशल घड़ी
मनोहर प्रसाद केसरी, स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट, इंडिया न्यूज, New Delhi News। Mission Speed : जब देश आजादी के डायमंड जुबली यानी 75वें साल का अमृत महोत्सव मना रहा है तो भारतीय रेलवे ने मिशन गति को रफ्तार देते हुए आजादी के 100वें वर्ष यानी साल 2047 तक रेलवे की नई तस्वीर पेश करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इतना ही नहीं, अगले 25 साल में इस लक्ष्य को हासिल करने और रेल बाबुओं को रिमाइंड कराने के लिए एक स्पेशल घड़ी लगाने की योजना है।
सिर्फ वन्देभारत एक्सप्रेस जैसी वर्ल्ड क्लास ट्रेनें होंगी
रेलवे ने रेलमुसाफिरों को सफर का आरामदायक और सुखदायी एहसास कराने के लिए पूरे देशभर में वन्देभारत एक्सप्रेस जैसी अत्याधुनिक ट्रेन सेट चलाने का दावा कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्रालय इस मिशन पर काफी तेजी से काम कर रहा है। रेलवे ने 75 नई वन्देभारत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, लेकिन, अबतक 524 नई वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने के लिए रेलवे ने टेंडर का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है।
इनमें से 124 नई वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और 7 कम्पनियों को वर्क टेंडर आवंटित भी कर दिया गया है, वहीं बाकी 400 नई वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए हाल ही में टेंडर प्रोसेस शुरू किया गया है। पहले 75 वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के बाद भविष्य में आने वाली इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पुरानी LHB कोचेज को हटाकर नई ट्रेनें चलाई जाएंगी
फिहलाल, आजादी के 75वें साल के अमृत महोत्सव पर तीसरी वन्देभारत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई के ICF कोच फैक्ट्री में बनकर तैयार हो गई है। 12 अगस्त 2022 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ICF चेन्नई जाकर ट्रेन का इंस्पेक्शन करेंगे, इसके बाद, अलग-अलग रुट पर इस ट्रेन का ट्रायल होगा।
ट्रायल के लिए चेन्नई से दिल्ली आएगी। ट्रेन 180 किलोमीटर की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी। वहीं गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरी वन्देभारत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बनकर तैयार हो गई है जो अहमदाबाद से गुजरात चलाई जा सकती है।
180 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी ट्रेनें
वहीं रेलवे अपने मिशन के तहत रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने जा रहा है ताकि एयर वेज से इस कम्पीटीशन में यात्रियों का मोह रेलवे से कम ना हो सके। दिल्ली से पटना और दिल्ली से कोलकता, दिल्ली से मुंबई समेत कई रूट को सेमी और हाई स्पीड ट्रेन चलाने रेलवे तेजी से काम कर रहा है। इन रूटों पर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से रेलगाड़ियां पटरी पर दौड़ेगी।
400 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प
आजादी के 100वें वर्ष तक रेल मंत्रालय 400 रेलवे स्टेशनों को रीडेवलपमेंट करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर एक कदम आगे बढ़ाया है। अबतक 12 रेलवे स्टेशनों के टेंडर प्रोसेस को पूरा कर लिया गया है तो वहीं 45 रेलवे स्टेशनों का टेंडर का प्रोसेस जारी है।
रेलगाड़ियों की लेटलतीफी पर लगाम
रेलवे ट्रेनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने और सिग्नलिंग सिस्टम को चुस्त दरुस्त करने के लिए नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट करने का प्रोसेस शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ISRO से भी समझौता हो चुका है।
ज्यादा-ज्यादा से कन्फर्म सीटें मुहैया कराने का लक्ष्य
भारतीय रेल मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रेल मुसाफिरों को कन्फर्म सीटें उपलब्ध कराने पर जोर दे रहा है। CRIS इस पर तेजी से काम कर रहा है।
इको फ्रेंडली होगा रेलवे
पूरी दुनिया जिस प्रकार से प्रदूषण की चपेट में आ रहा है, ऐसे में रेलवे का एक मिशन इको फ्रेंडली रेलवे बनाना है जिस लक्ष्य को अगले 25 साल में हासिल करना है। इसके लिए, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना और जीरो कार्बन उत्सर्जन पर जोर दे रहा है।
सेफ्टी और सिक्योरिटी
रेलवे रेल संसाधनों और रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आर्टिफिशियल इंटिलिजेन्स और कवच जैसे तकनीक का इस्तेमाल ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों जैसे तमाम जगहों पर करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। रेलवे के मुताबिक, कई जगहों पर इन सबका इस्तेमाल भी शुरू हो गया है।
डिजिटल रेलवे
रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे स्टेशनों तक रेल यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं को पूरी तरह पेपर लेस करने का लक्ष्य है। रेल टेल ने 6102 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधाएं शुरू होने का दावा किया है जिनमें 17,792 वाइफाई हॉट-स्पॉट मौजूद है।
ये भी पढ़े : स्पाइस जेट की फ्लाइट की छत से टपकता रहा पानी, ऊपर से लाइट खराब, हार्ड लैंडिंग से सहमे यात्री
ये भी पढ़े : पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल, कई राज्यों में जोरदार बारिश
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube