India News (इंडिया न्यूज़),Ajeet,Modi government’s achievements : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए अब देश के दस बड़े शहरों में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में मोदी सरकार के शीर्ष मंत्री भाग लेकर सरकार की उपलब्धि बताएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के मार्गदर्शन में नौ साल की उपलब्धियों को बताने के लिए देशव्यापी महासंपर्क का कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।
सरकार की उपलब्धियों से जनता को कराया गया अवगत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बताया कि अब तक विविध कार्यक्रमों के माध्यम से “मोदी सरकार” की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया गया है और जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। देश भर में होने वाले कॉन्क्लेव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अमित शाह जी, राजनाथ सिंह जी, नितिन गडकरी जी, पीयूष गोयल जी, नरेंद्र सिंह तोमर जी, भूपेन्द्र यादव जी, धर्मेन्द्र प्रधान जी, श्रीमती स्मृति ईरानी जी, जितेन्द्र सिंह जी, और जी किशन रेड्डी जी, आदि जाएंगे।
सभी कार्यक्रम पूरी तरह सफल
सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से सरकार के जनकल्याणकारी और विकास कार्यक्रम हो रहे हैं एवम् 270 नेताओं का दौरा जारी है। साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा सम्मेलन आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। महाजनसंपर्क कार्यक्रम, टिफिन पर बैठक, लाभार्थी सम्मेलन, सेल्फी विद लाभार्थी, युवकों द्वारा बाइक यात्रा, विधानसभा स्तरीय मोर्चा सम्मेलन, संपर्क से समर्थन के तहत पांच लाख वरिष्ठ नागरिकों से मिलने का आयोजन किया गया। ये सभी कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो रहे हैं।
शीर्ष मंत्री मोदी सरकार की उपलब्धि जनता को बताएंगे
कॉन्क्लेव का आयोजन मुंबई, जम्मू, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, गांधीनगर, गुवाहाटी, दिल्ली, हैदराबाद, उज्जैन, वाराणसी, देहरादून आदि जैसे बड़े शहरों में आयोजित होंगे।जानकारी के अनुसार कॉन्क्लेव का आयोजन आगामी दस दिन तक चलेगा, जिसमें सभी शीर्ष मंत्री मोदी सरकार की उपलब्धि जनता को बताएंगे। इस दौरान मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों के बाबत रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।