इंडिया न्यूज: (A subsidy of Rs 200 will be available per cylinder) उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री मोदी की इस अध्यक्षता वाली वैठक में उज्वला योजना को लेकर फैसला सुनाया गया इसमें लाभार्थियों के लिए सब्सिडी का समय बढ़ा दिया गया है। देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई के लाभार्थियों को देने का फैसला लिया है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इससे 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे वाली महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर सरकार द्वारा मुफ्त में दिया जाता है। साल में 12 गैस सिलेंडर लेने पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाती है। प्रधानमंत्री योजना के तहत आर्थिक गरीब वर्ग के लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर दी जाती है।
ये भी पढ़े:- एक साल के लिए बढ़ाया गया उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…