इंडिया न्यूज: (A subsidy of Rs 200 will be available per cylinder) उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री मोदी की इस अध्यक्षता वाली वैठक में उज्वला योजना को लेकर फैसला सुनाया गया इसमें लाभार्थियों के लिए सब्सिडी का समय बढ़ा दिया गया है। देश के 9.60 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
- अनुराग ठाकुर ने दी इसकी जानकारी
- साल में 12 गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
अनुराग ठाकुर ने दी इसकी जानकारी
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई के लाभार्थियों को देने का फैसला लिया है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इससे 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।
साल में 12 गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे वाली महिलाओं को पहला गैस सिलेंडर सरकार द्वारा मुफ्त में दिया जाता है। साल में 12 गैस सिलेंडर लेने पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाती है। प्रधानमंत्री योजना के तहत आर्थिक गरीब वर्ग के लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर दी जाती है।
ये भी पढ़े:- एक साल के लिए बढ़ाया गया उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी